समलैंगिक जोड़े ने धूमधाम से रचाई शादी, मेहंदी से हल्दी तक हर रस्म निभाई (देखें खूबसूरत तस्वीरें)

punjabkesari.in Wednesday, Jul 24, 2019 - 04:19 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः पूरी दुनिया में समलैंगिक रिश्तों के प्रति नजरिया बदलता जा रहा है। कई देशों ने समलैंगिक जोड़ों के प्रति उदारता दिखाते हुए इनके विवाह को भी मान्यता दे दी है। इन दिनों अमेरिका में बसे एक भारतीय समलैंगिक जोड़े की शादी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। सोशल मीडिया पर इस जोड़े की शादी की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari
अमित शाह और आदित्य मदिराजू ने अमेरिका (America) के न्यू जर्सी के श्री स्वामीनारायण मंदिर में शादी रचाई। न्यू जर्सी के रहने वाले अमित शाहर आत्मा परफॉर्मिंग आर्ट्स डांस कंपनी के मालिक हैं तो वहीं आदित्य मदिराजू रिस्क मैनेजमेंट कंपनी में काम करते हैं। दोनों की मुलाकात 3 साल पहले 2016 में हुई थी। इस दौरान दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे। अमित शाह ने Vogue को बताया- 'हम तीन साल पहले एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में मिले थे।

PunjabKesari

उस रात के बाद से हम साथ में हैं। हम दोनों की पर्सेनिलिटीज बिलकुल अलग है, लेकिन दोनों की रुचियां एक ही है।आदित्या काफी क्रिएटिव हैं। एक साल साथ रहने के बाद हमने शादी करने का फैसला लिया और अपने-अपने परिवारों को बताया।'फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरा ने वेडिंग आउटफिट तैयार किए । दोनों ने शादी में अनीता डोंगरा की बनाई आउटफिट पहनी।

PunjabKesari

अनीता ने उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड की हैं। दोनों ने हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की जिसमें मेहंदी से लेकर हल्दी तक हर रस्म निभाई गई।मेहंदी और संगीत सेरेमनी अमित और आदित्य के घर में की गई।शादी में परिवार और खास दोस्त ही शामिल हुए ।अमित ने कहा- 'हम पारम्परिक भारतीय शादी चाहते थे।

PunjabKesari

आदित्य का परिवार भारत में रहता है, जब वो अमेरिका आए तो हमने शादी करने का फैसला कर लिया।. हमने किसी को भी फोर्स नहीं किया। हमारे परिवार ने पूरा सपोर्ट किया जिसके लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं।'

PunjabKesari

आदित्य ने कहा- ये शादी दोस्तों और परिवारों के बीच हुई। हमने पूजा की, एक दूसरे को माला पहनाई और फेरे लिए। ' अमित ने कहा- 'हमें इस बात का एहसास नहीं था कि एक मंदिर में होने वाली साधारण शादी का दुनिया भर के लोगों पर आशा की तलाश बन जाएगी। '

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Related News