Indian Foreign Service Day: PM मोदी ने IFS अधिकारियों को दी बधाई, वंदे भारत मिशन को सराहा

punjabkesari.in Friday, Oct 09, 2020 - 01:04 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारतीय विदेश सेवा (IFS) दिवस पर इस सेवा के अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्र की सेवा करने और विश्व स्तर पर राष्ट्रीय हितों को आगे बढ़ाने के लिए उनका काम सराहनीय है। IFS की स्थापना 9 अक्तूबर 1946 को हुई थी। साल 2011 से इस दिन को IFS दिवस के रुप में मनाया जाता है। मोदी ने बधाई संदेश में कहा कि IFS दिवस पर भारतीय विदेश सेवा के सभी अधिकारियों को बधाई। राष्ट्र की सेवा करने और विश्व स्तर पर राष्ट्रीय हितों को आगे बढ़ाने में उनका काम सराहनीय है। वंदे भारत मिशन के दौरान उनके प्रयासों और Covid-19 महामारी से जुड़े हमारे नागरिकों और अन्य देशों को पहुंचाई गई मदद काबिले तारीफ है।

PunjabKesari

वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ‘विदेश मंत्रालय टीम' को भारतीय विदेश सेवा (IFS) दिवस की बधाई देते हुए शुक्रवार को कहा कि खासकर Covid-19 संकट के बीच उनका समर्पण और परिश्रम सराहनीय है। जयशंकर ने कहा कि उन्हें भारत और उसके हितों को लेकर वैश्विक समझ बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। जयशंकर ने ट्वीट किया कि भारतीय विदेश सेवा दिवस पर मैं विदेश मंत्रालय टीम को शुभकामनाएं देता हूं। हमने हर चुनौती का सामना किया है, मौजूदा चुनौतियों में हमें और बेहतर काम करना होगा। खासकर Covid-19 संकट में आपका समर्पण एवं परिश्रम सराहनीय है। डिजिटल माध्यम से कूटनीति के अनुरूप हमारा ढलना प्रशंसनीय है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News