पाक के गिलगिट-बाल्टिस्तान में लहराया भारत का झंडा, Pok में लोगों ने लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे (Video)
punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2023 - 05:20 PM (IST)
इंटरनेशनल डेस्कः पाकिस्तान में जनता का सरकार के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सबसे बुरै हालात पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के गिलगिट-बाल्टिस्तान में हैं जहां लोग अब साथ पाकिस्तान से हर रिश्ता तोड़ने को बेकाबू हैं। पिछले कई दिनों से गिलगिट-बाल्टिस्तान में लोग सड़कों पर उतरकर पाकिस्तान सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं। उन्होंने अपने यहां इमारतों पर भारत का तिरंगा झंडा फहराया है। Pok के लोग भी भारत में शामिल होने की मांग कर रहे। पाकिस्तान पुलिस की मौजूदगी में लोगों ने रैलियां निकालीं और लगातार पाकिस्तान सरकार व पाकिस्तान देश के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे।
Indian flag was hoisted on the building in #GilgitBaltistan #POJK
— Fatima Dar (@FatimaDar_jk) September 9, 2023
Pákistan Murdabad slogans were raised against Pàk Army& govt in Khaplu area of occupied #GilgitBaltistan
A major plow to Pák's Kashmir propaganda! No more Kashmir solidarity days, rather POK is going out of hands pic.twitter.com/LRUebGyJO8
दरअसल पाकिस्तान ने गिलगिट और बाल्टिस्तान क्षेत्र की काफी जमीनें चीन को खनन के लिए दे दिया है। इससे वहां के लोग खेती-किसानी भी नहीं कर पा रहे हैं। बिना मुआवजा दिए ही किसानों की जमीनें छीन ली गई हैं। अब गिलगिट-बाल्टिस्तान के लोगों की जिंदगी नर्क बन चुकी है। ऐसे में वह चीनी लोगों को साइटों से भगाना चाहते हैं। साथ ही पाकिस्तान की हुकूमत से आजादी चाहते हैं। वह अपने क्षेत्र को भारत में शामिल किए जाने की मांग कर रहे हैं। गिलगिट-बाल्टिस्तान के साथ ही पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के लोग भी खुश नहीं हैं।
PoK के लोग लगातार कई दिनों पाकिस्तान सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और पाकिस्तान मुर्दाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। झदख के लोगों का भी कहना है कि पाकिस्तानी हुकूमत ने उनकी जिंदगी को नर्क में ढकेल दिया है। वहां खाने-पीन, रहने व बिजली-पानी की कोई सुविधाएं नहीं हैं। जबकि कश्मीर में भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर का विकास कर रहा है। गिलगिट-बाल्टिस्तान के लोगों ने चीनी साइटों पर भी प्रदर्शन किया और पाकिस्तान सरकार को अपनी जमीनें चीन को देने के लिए गालियां दीं।
गिलगिट-बाल्टिस्तान में लोग अब पाकिस्तानी हुकूमत से तंग आ चुके हैं। लोगों ने बताया कि मूलभूत सुविधाएं न मिलने कारण उकी जिंदगी नर्क बन चुकी है। उनके पास न तो रोजगार है और न ही खाने-पीने के सामान। वैसे भी पाकिस्तान की हालत खुद ही खराब है। वहां आटा-दाल, चावल और रोटी के लाले पड़े हैं। ऐसे में भिखारी पाकिस्तान के साथ अब गिलगिट और बाल्टिस्तान के लोग कतई नहीं रहना चाहते। लिहाजा उन्होंने पाकिस्तान सरकार के खिलाफ जंग छेड़ दी है। गिलगिट बाल्टिस्तान के लोग अब पाकिस्तान से आजादी मांग रहे हैं। पिछले कई दिनों से वह रात दिन सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं। पाकिस्तान में मुर्दाबाद के नारे लगाने के साथ इमारतों पर भारत का तिरंगा झंडा लहरा रहे हैं। गिलगिट-बाल्टिस्तान के लोग खुद को भारत में शामिल किए जाने की मांग कर रहे हैं।