भारतीय ने फेसबुक में ढूंढी खामी, कंपनी ने दिए 1.10 लाख रुपए
punjabkesari.in Tuesday, Nov 13, 2018 - 11:21 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2018_11image_11_16_172643840fb.jpg)
नई दिल्ली (इंट.): सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक में आए दिन बग (खामियां) निकालते रहते हैं जिसमें भारतीय काफी आगे हैं। फेसबुक बग बाऊंटी प्रोग्राम के तहत ऐसे लोगों को ईनाम देता है।
महाराष्ट्र के धूले के रहने वाले शुभम ने हाल ही में फेसबुक की खामी को उजागर किया और इसके लिए कम्पनी ने उसे ईनाम दिया है। इतना ही नहीं 2018 के हाल ऑफ फेम में शुभम को जगह भी दी जाएगी। फेसबुक ने शुभम को 1500 डालर (लगभग 1,10,000 रुपए) दिए हैं।
फेसबुक पेज के एडमिन रोल प्राइवेट होते हैं लेकिन शुभम के मुताबिक फेसबुक ग्रुप के जरिए पेज के एडमिन का नाम जान सकते थे। यह बग प्राइवेसी के लिहाज से काफी गंभीर साबित हो सकता था। फेसबुक पेज में एडमिन को प्राइवेट रखने का ऑप्शन होता है और ज्यादातर पेज के एडमिन्स प्राइवेट होते हैं ताकि यूजर्स उनका प्रोफाइल न देख सके।