भारतीय उद्यमी मौका मिलने पर चीनी उत्पादों को मात दे सकते हैं: केजरीवाल
punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2023 - 12:54 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि अगर सरकारी प्रणालियों और प्रक्रियाओं को आसान बनाकर भारतीय उद्योगपतियों और उद्यमियों को मौका दिया जाए तो वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चीनी उत्पादों को मात दे सकते हैं। ‘चांदनी चौक शॉपिंग फेस्टिवल' में भाग लेते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ‘दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल' और दिल्ली बाजार जैसी पहल के जरिए शहर के बाजार को अंतरराष्ट्रीय पहचान देगी।
केजरीवाल ने कहा, ‘‘हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चीनी उत्पादों को मात दे सकते हैं लेकिन व्यापारियों और उद्यमियों को मौका नहीं मिलता है। साझेदार और सहायक के रूप में काम करने के बजाय सरकार हर काम में अडंगा डालती है। अगर सरकारी प्रणाली को आसान बनाकर हमारे व्यापारियों और उद्यमियों को मौका दिया जाता है तो हम निस्संदेह चीन को पीछे छोड़ सकते हैं।''