भारत में 97% कंपनियों ने एआई और 84% ने क्लाउड कंप्यूटिंग का इस्तेमाल किया शुरू
punjabkesari.in Sunday, Dec 31, 2023 - 03:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क. भारत में इस साल कंपनियों द्वारा एआई के साथ- साथ क्लाउड कंप्यूटिंग तकनीकों का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर बढ़ा है। 97% कंपनियों ने अब एआई का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। वहीं 84% ने क्लाउड कंप्यूटिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।
डेटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (डीएससीआई) द्वारा जारी रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। डीएससीआई के सीईओ विनायक गोडसे ने कहा कि आज की जरूरत की वजह से संस्थाएं इन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही हैं। इन तकनीकों के बढ़ते इस्तेमाल की वजह से भारत का साइबर सुरक्षा बाजार इस साल 50 हजार करोड़ हो गया है। इसने 2019 के बाद से हर साल 30% की सालाना बढ़त ली है।