ऑटोमोबाइल सेक्टर में बूम: अप्रैल-जून की पहली तिमाही में 22% का एक्सपोर्ट ग्रोथ, जानें किन कंपनियों ने मारी बाजी
punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 07:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क : देश के ऑटोमोबाइल सेक्टर ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में ज़बरदस्त प्रदर्शन करते हुए 22 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। इंडस्ट्री बॉडी सियाम (सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स) के अनुसार, पैसेंजर व्हीकल्स के रिकॉर्ड निर्यात, दोपहिया और वाणिज्यिक वाहनों की मजबूत मांग के चलते कुल एक्सपोर्ट में बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है।
तिमाही में 14.57 लाख यूनिट्स का एक्सपोर्ट
सियाम की रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल-जून 2025 की तिमाही में कुल 14,57,461 यूनिट्स वाहनों का एक्सपोर्ट किया गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 11,92,566 यूनिट्स था। यानी इस साल 22% की वृद्धि दर्ज की गई। पैसेंजर व्हीकल्स सेगमेंट में इस तिमाही में 2,04,330 यूनिट्स का निर्यात हुआ, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। पिछले साल इसी अवधि में यह संख्या 1,80,483 यूनिट्स थी। यह वृद्धि मुख्य रूप से वेस्ट एशिया, अमेरिका, और श्रीलंका-नेपाल जैसे पड़ोसी देशों में बढ़ती मांग के चलते हुई है। इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से भी एक्सपोर्ट को बल मिला।
मारुति सुजुकी और हुंडई का बढ़िया कारोबार
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने इस तिमाही में 96,181 यूनिट्स का निर्यात किया, जो पिछले साल के मुकाबले 37% अधिक है। पिछली तिमाही में कंपनी ने 66,962 यूनिट्स एक्सपोर्ट किए थे। मारुति सुजुकी के कॉर्पोरेट अफेयर्स सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर राहुल भारती के मुताबिक, पिछले चार वर्षों से कंपनी एक्सपोर्ट के मामले में अग्रणी बनी हुई है। इस तिमाही में कंपनी का एक्सपोर्ट शेयर 47% से अधिक हो गया है, जो एक नया रिकॉर्ड है। हुंडई मोटर इंडिया ने भी इस तिमाही में 48,140 यूनिट्स का निर्यात किया, जो पिछले साल की तुलना में 13% अधिक है। वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में कंपनी ने 42,600 यूनिट्स एक्सपोर्ट किए थे।
दोपहिया और वाणिज्यिक वाहनों में भी भारी बढ़त
दोपहिया वाहनों का निर्यात 23% बढ़कर 11,36,942 यूनिट्स पहुंच गया, जो पिछले साल 9,23,148 यूनिट्स था।
कॉमर्शियल वाहनों के एक्सपोर्ट में 23% की वृद्धि के साथ 19,427 यूनिट्स का आंकड़ा छू लिया गया।
तिपहिया वाहनों का निर्यात 34% की ग्रोथ के साथ 95,796 यूनिट्स पर पहुंच गया।