सेना की सात जैकराइफल ने महालशांह में लगाया मेडिकल कैंप

punjabkesari.in Tuesday, Nov 23, 2021 - 09:54 PM (IST)

साम्बा : सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत सेना की 7 जैकराइफ ल रेजिमैंट ने रामगढ़ के महालशाह गांव में मेडिकल एवं वेटनरी केयर हैल्थ सैंटर लगाया। कैम्प में आम लोगों व उनके मवेशियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। कार्यक्रम का उदघाटन कमांडेंट अभयराज गुलांदे ने किया।

 

इस उदघाटन मौके पर पंचायत महालशाह के पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण भी उपस्थित थे। मेडिकल कैंप में सेना एवं सिविल स्टाफ चिकित्सक विशेषज्ञों, पैरा मेडिकल स्टाफ सदस्यों व वेटनरी विशेषज्ञों ने ग्रामीणों की सेहत जांच करके उनको निशुल्क दवाईयां भी दी गईं। किसानों के मवेशियों जिनमें गाय, भैंस, पालतु कुत्तों आदि की वेटनरी चिकित्सक विशेषज्ञों ने स्वास्थ्य जांच कर उनकी सही देखभाल के तरीके भी समझाए। मेडिकल कैंप में करीब 200 स्थानीय लोगों शामिल थे। स्थानीय सरपंच जगदीश भट्टी ने इसके लिए सेना की सराहना की व लोगों की मदद के लिए भविष्य में भी इस तरह के निशुल्क मेडिकल कैंप लगाने की अपील की। कमांडेंट अभयराज गुलांदे ने भी कहा कि सेना द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्रामों के माध्यम से लोगों की मदद कर रही है। 


‘’


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News