US में राजदूत चुने गए Vinay Kwatra, भारतीय-अमेरिकी संगठनों ने  नियुक्ति का किया स्वागत

punjabkesari.in Sunday, Jul 21, 2024 - 04:40 PM (IST)

Washington: भारतीय-अमेरिकी संगठन और गैर-सरकारी एवं गैर लाभकारी संस्थाओं (Indian American organisations) ने राजनयिक विनय क्वात्रा ( Vinay Kwatra) को अमेरिका (USA) में भारत (India) का राजदूत नियुक्त किए जाने का स्वागत करते हुए कहा है कि द्विपक्षीय संबंधों को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए वे उनके साथ काम करने को उत्सुक हैं। पूर्व विदेश सचिव क्वात्रा को शुक्रवार को अमेरिका में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया। जनवरी में तरनजीत संधू के सेवानिवृत्त होने के बाद अमेरिका में भारत के राजदूत का पद रिक्त हो गया था। गैर-सरकारी एवं गैर लाभकारी संस्था इंडियास्पोरा ने कहा, ‘‘प्रवासी भारतीय समूह विनय मोहन क्वात्रा को अमेरिका में भारत के राजदूत के रूप में उनकी नियुक्ति पर बधाई देता है।''

 

संस्थाओं  ने कहा कि राजदूत क्वात्रा निस्संदेह अमेरिका-भारत संबंधों को और मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और इंडियास्पोरा राजदूत क्वात्रा के साथ काम करने के लिए उत्सुक है। यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक एंड पार्टनरशिप फोरम (USISPF) ने कहा, ‘‘विदेश सचिव के रूप में, उन्होंने महत्वपूर्ण भू-राजनीतिक चुनौतियों से निपटते हुए भारत की विदेश नीति को कुशलतापूर्वक आगे बढ़ाया है। अमेरिका-भारत साझेदारी को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए साथ मिलकर काम करने की उम्मीद है।''

 

संस्थाओं  ने कहा कि USISPF  अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए राजदूत क्वात्रा के साथ काम करने को उत्सुक है। यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल (USIBC) के प्रमुख अतुल कश्यप ने कहा, ‘‘राजदूत क्वात्रा को वाशिंगटन डीसी लौटने पर उनके सफल कार्यकाल के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। यह एक ऐसा शहर है जिससे वह बखूबी अवगत हैं और यहां उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में द्विपक्षीय संबंधों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।'' क्वात्रा ने एक मई 2022 से 14 जुलाई 2024 तक विदेश सचिव के रूप में सेवा दी। क्वात्रा 1988 में भारतीय विदेश सेवा में शामिल हुए थे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News