गंभीर रुप से घायल हुए लोगों की सहायता के लिए ,AN -32 विमान का इस्तेमाल करेगी भारतीय वायु सेना

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2024 - 06:44 PM (IST)

 नेशनल डेस्क : भारतीय वायु सेना के AN -32 विमान को हाल ही में लेह से चंडीगढ़ तक 'गंभीर रूप से घायल हुए लोगों' को पहुंचाने के लिए तैनात किया गया था। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 'ऑपरेशन सद्भावना' के तहत विमान के जरिये घायलों को लेह से चंडीगढ़ पहुंचाया गया। भारतीय वायुसेना ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर AN-32 विमान की तस्वीरें भी पोस्ट कीं।

PunjabKesariभारतीय वायुसेना ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ऑपरेशन सद्भावना के तहत AN-32 विमान को लेह से चंडीगढ़ तक गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को पहुंचाने के लिए तैनात किया गया था।'' इसमें कहा गया, ‘‘बर्फबारी और खराब मौसम की वजह से लद्दाख में कई सड़कें बंद होने के कारण, भारतीय वायुसेना लद्दाख और इसके आसपास के दूरदराज के इलाकों के हमारे नागरिकों के लिये एकमात्र जीवनरेखाओं में से एक बनी हुई है।'' वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जरूरत के हिसाब से विमानों का इस्तेमाल किया गया। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News