भारतीय वायु सेना ने 186 लोगों को जम्मू से एयरलिफ्ट करके पहुंचाया श्रीनगर

punjabkesari.in Sunday, Feb 10, 2019 - 09:47 PM (IST)

जम्मूः भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने रविवार को जम्मू से करीब 180 से ज्यादा यात्रियों को एयरलिफ्ट करके श्रीगनर पहुंचाया। इन यात्रियों में से ज्यादातर गेट परीक्षा देने वाले छात्र थे। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
PunjabKesari
आईएएफ के सी17 ग्लोबमास्टर ने पिछले दो दिनों में अपनी उड़ानों में कुल 538 लोगों को एयरलिफ्ट किया है। इनमें से 319 ऐसे छात्र थे, जिन्होंने गेट परीक्षा में हिस्सा लिया था। प्रवक्ता ने बताया, ‘‘ आईएएफ ने फिर से 170 छात्रों सहित 186 लोगों को जम्मू से एयरलिफ्ट करके श्रीनगर पहुंचाया।‘’ उन्होंने छात्रों को उद्धृत करते हुए बताया कि यह उनके ‘ जीवन की यादगार परीक्षा थी और हमेशा याद रहेगी।’
PunjabKesari
प्रवक्ता ने बताया, ‘‘छात्रों को बहुत बड़ी राहत मिली क्योंकि सशस्त्र बलों द्वारा समय से चलाए गए मानवीय सहायता अभियान के चलते ही वे परीक्षा में शामिल हो सके।’’ एयरलिफ्ट किए गए अन्य यात्रियों में बच्चे थे। अधिकारियों ने बताया कि इसी बीच गंभीर रूप से बीमार तीन महिलाओं सहित किश्तवार में फंसे 28 लोगों को पवन हंस हेलीकॉप्टर की विभिन्न उड़ानों के जरिए एयलिफ्ट किया गया।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News