Womens World Cup 2025 Prize Money: चैंपियन बनते ही मालामाल हुई भारतीय महिला टीम, होगी पैसों की बारिश
punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 12:20 AM (IST)
नेशनल डेस्कः भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। आईसीसी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर पहली बार ये खिताब भारतीय बेटियों ने अपने नाम किया है। 52 साल के वर्ल्ड कप इतिहास में तीसरी बार भारतीय महिला टीम ने वर्ल्ड कप फाइनल में प्रवेश किया था और आखिरकार इस बार हरमन ब्रिगेड ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के सामने 299 रनों का लक्ष्य रखा था। शेफाली और दीप्ति ने फिफ्टी जड़ी थी। लेकिन इसके जवाब में उतरी साउथ अफ्रीकी टीम 246 पर सिमट गई। भारत ने 52 रनों से ये मुकाबला अपने नाम कर लिया। वहीं इस जीत के साथ ही भारतीय महिला टीम पर पैसों की बारिश होगी।
अब तक की सबसे बड़ी प्राइज मनी
महिला वनडे विश्व कप 2025 की विजेता टीम को अब तक की सबसे बड़ी इनामी राशि मिलेगी। इस बार चैंपियन टीम को 4.48 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 39.55 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। यह इनामी राशि पिछले संस्करण यानी 2022 में हुए महिला वनडे विश्व कप की तुलना में चार गुना ज्यादा है।
प्राइज मनी का पूरा ब्योरा इस प्रकार है:
-
विजेता टीम (चैंपियन) – $4.48 मिलियन (करीब ₹39.55 करोड़)
-
उपविजेता टीम (रनर-अप) – $2.24 मिलियन (करीब ₹19.77 करोड़)
-
सेमीफाइनल हारने वाली टीमें – $1.12 मिलियन (करीब ₹9.89 करोड़) प्रति टीम
-
ग्रुप मैच जीतने पर – $34,314 (करीब ₹30.3 लाख) प्रति जीत
-
5वें-6वें स्थान वाली टीमें – $700,000 (करीब ₹6.2 करोड़)
-
7वें-8वें स्थान वाली टीमें – $280,000 (करीब ₹2.47 करोड़)
-
हर टीम को भागीदारी शुल्क – $250,000 (करीब ₹2.2 करोड़)
बीसीसीआई भी देगा अलग इनाम
रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई ने पहले ही कहा था कि महिला खिलाड़ियों को पुरुष टीम की तरह समान सम्मान देने की तैयारी में है। अगर भारत यह वर्ल्ड कप जीतता है, तो खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद पुरुष टीम को मिले ₹125 करोड़ की तरह भारी बोनस दिए जाने की संभावना है। बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक, महिला टीम को भी ‘Equal Pay Policy’ के तहत जीत का समान इनाम मिलेगा।
भारत का सफर अब तक
भारत ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। उस मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर और शेफाली वर्मा की साझेदारी ने टीम को जीत दिलाई थी। गेंदबाजी में रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं अब टीम इंडिया ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर इस चैंपियन ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है।
