भारत जल्द दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा, 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले : PM मोदी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2024 - 12:50 PM (IST)

नैशनल डैस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार दिल्ली के विज्ञान भवन में जर्नी टुवर्ड्स विकसित भारत: ए पोस्ट यूनियन बजट 2024-25 कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि भारत जल्द दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। उन्होंने कहा, ''हमारे देश की की अर्थव्यवस्था 8 फीसदी की दर से आगे बड़ रही है। कोई भी अन्य देश इतनी तेजी के साथ विकास नहीं कर रहा। अभी तक 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकल चुके हैं।'' उन्होंने आगे कहा, ''2014 से हमने 5 बड़ी आपदाओं का सामना किया है।

पीएम मोदी ने कहा, "2014 से पहले नाजुक पांच की स्थिति और लाखों करोड़ के घोटालों से हर कोई वाकिफ है। हमने श्वेत पत्र के रूप में अर्थव्यवस्था का ब्योरा देश के सामने रखा। इस पर बहस होनी चाहिए कि हम कहां खड़े थे। हमने भारत के उद्योगों को मुक्त किया और उन्हें ऊंचाई पर पहुंचाया।"

पीएम मोदी ने कहा, "हमने पिछली सरकार के 10 वर्षों की तुलना में रेलवे बजट को 8 गुना बढ़ाया है, राजमार्ग बजट को 8 गुना, कृषि बजट को 4 गुना से अधिक और रक्षा के बजट को दोगुने से अधिक बढ़ाया है।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News