भारत चीन पहली बार करेंगे आंतरिक सुरक्षा सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर

punjabkesari.in Tuesday, Oct 16, 2018 - 06:51 PM (IST)

नई दिल्ली: पहली बार भारत और चीन अगले सप्ताह आंतरिक सुरक्षा सहयोग के समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे और इससे नए सिरे से एक द्विपक्षीय संबंध की शुरुआत होगी। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। चीन के लोक सुरक्षा मंत्री झाओ केझी 22 अक्टूबर को भारत के दौरे पर आएंगे और भारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ दोनों देशों के बीच विभिन्न सुरक्षा पहलूओं पर चर्चा करेंगे।

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि चीनी नेता के दौरे के समय दोनों देशों के बीच आंतरिक सुरक्षा सहयोग के समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। भारतीय सेना और चीन की पीपल्स लीबरेशन आर्मी के बीच दो महीने तक भारत-भूटान और चीन के तिहरे जंक्शन डोकलाम में चले गतिरोध के एक साल बाद यह कदम उठाया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News