30 मिनट में पाकिस्तान के परमाणु ठिकानों को तबाह कर सकता था भारत

punjabkesari.in Tuesday, Jan 31, 2017 - 08:59 AM (IST)

नई दिल्ली: पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रमों को हमेशा से शक की नजरों से देखा जाता रहा है। हाल ही में अमरीकी खुफिया एजैंसी सी.आई.ए. की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने 1984 में परमाणु बम बना लिया था, लेकिन अब सी.आई.ए. ने जो रिपोर्ट जारी की है उसके मुताबिक भारतीय वायुसेना 30 मिनट में पाकिस्तान के परमाणु ठिकानों को बर्बाद कर सकती थी। सी.आई.ए. की रिपोर्ट के मुताबिक 1984 में भारत के पास मिग-29 के रूप में बड़ी ताकत थी जिसका मुकाबला पाकिस्तान नहीं कर सकता था।

पाक के पास मौजूद एफ-16 विमानों की तुलना में मिग-29 की मारक क्षमता जबरदस्त थी। भारतीय वायुसेना पलक झपकते ही पाकिस्तान की वायु सीमा पर अधिकार कर पाक के परमाणु ठिकानों को कब्जे में ले सकती थी। रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 1984 में तत्कालीन पी.एम. इंदिरा गांधी की हत्या के बाद एक गोपनीय आकलन किया गया। सी.आई.ए. के आकलन के मुताबिक अगर पाकिस्तान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर भारत हमला करता तो पाकिस्तान को ट्रैक पर आने में वर्षों लग जाते। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान के परमाणु ठिकानों की सुरक्षा अपर्याप्त  थी। भारतीय वायुसेना की तेज मारक क्षमता को  पाकिस्तान के लिए झेल पाना नामुमकिन था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News