अमेरिका से F-35 फाइटर जेट खरीद को लेकर भारत ने साफ किया रुख, कहा - ''इसे लेकर कभी बातचीत हुई ही नहीं''
punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 08:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क : हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अमेरिका ने भारत को अत्याधुनिक F-35 स्टील्थ फाइटर जेट्स खरीदने का प्रस्ताव दिया था, जिसे भारत ने ठुकरा दिया है। लेकिन अब विदेश मंत्रालय ने इस मामले में स्पष्ट किया है कि अमेरिका के साथ इस प्रकार की कोई औपचारिक बातचीत कभी हुई ही नहीं है। लोकसभा में लिखित जवाब और प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच मजबूत रणनीतिक साझेदारी है, लेकिन F-35 जैसे बड़े रक्षा सौदे को लेकर अभी तक कोई ठोस चर्चा नहीं हुई है।
इसके अलावा, भारत ने अमेरिकी प्रतिबंधों, ईरान से जुड़े मुद्दों और व्यापारिक टैरिफ के संदर्भ में भी अपनी स्पष्ट स्थिति जताई है। भारत का मुख्य फोकस अब भी स्वदेशी रक्षा तकनीकों को मजबूत करने और विश्वसनीय अंतरराष्ट्रीय भागीदारी को कायम रखने पर केंद्रित है। विदेश मंत्रालय की इस प्रतिक्रिया से यह स्पष्ट हो गया है कि F-35 फाइटर जेट्स खरीद संबंधी खबरें अफवाहों पर आधारित हैं और फिलहाल दोनों देशों के बीच इस प्रकार की कोई बातचीत नहीं हुई है।