निज्जर मामले में भारत का नया एक्शन, कनाडा को उसके 41 राजनयिक वापस बुलाने का दिया आदेश !

punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2023 - 11:14 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत पर आरोप लगाने के  बाद नई दिल्ली और ओटावा के बीच राजनयिक संबंध अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं।  चर्चा है कि भारत और कनाडा के बीच डिप्लोमेटिक संबंध टूट सकते हैं।

 

इस मामले में बढ़ते तनाव के बीच भारत सरकार ने नया एक्शन लेते हुए कनाडा सरकार को अपने 41 राजनयिकों को वापस बुलाने को कहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत ने कनाडा से कहा है कि वो 10 अक्टूबर तक अपने 40 राजनयिकों को वापस बुलाए। हालांकि, भारत सरकार ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इस संबंध में बयान जारी नहीं किया है।   मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक  कनाडा के भारत में 62 राजनयिक हैं और भारत ने कहा है कनाडा अपने 41 राजनयिकों को वापस बुलाए।
  

बता दें कि  भारत में वांटेड आतंकवादी निज्जर की 18 जून को कनाडा के सरे, ब्रिटिश कोलंबिया में एक गुरुद्वारे के बाहर पार्किंग स्थल पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। ट्रूडो ने कनाडाई संसद में एक बहस के दौरान आरोप लगाया था कि  भारत सरकार के एजेंटों" ने निज्जर की हत्या को अंजाम दिया, जो सरे के गुरु नानक सिख गुरुद्वारे के अध्यक्ष भी थे। हालांकि, भारत ने दावों को सिरे से खारिज कर दिया है और इसे "बेतुका" और "प्रेरित" बताया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News