भारत ने अमित शाह के खिलाफ बेतुके आरोपों पर जताई कड़ी नाराजगी, कनाडाई उच्चायोग को भेजे सम्मन

punjabkesari.in Saturday, Nov 02, 2024 - 04:10 PM (IST)

International Desk: भारत ने कनाडा के मंत्री डेविड मॉरिसन द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर कड़ी नाराजगी जताई है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडाई उच्चायोग के प्रतिनिधि को सम्मन भेजे व इन आरोपों का विरोध किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मामले को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह आरोप बेतुके और निराधार हैं।

Also read:- आखिर ट्रूडो ने पहली बार माना- कनाडा में हिंदू असुरिक्षत, कह दी बड़ी बात, समुदाय को नहीं आ रहा यकीन

जायसवाल ने कहा, "हमने कनाडाई उच्चायोग के प्रतिनिधि को तलब किया है। हम कनाडा सरकार के मंत्री द्वारा उठाए गए बेतुके आरोपों का सबसे कड़े शब्दों में विरोध करते हैं।" उन्होंने यह भी बताया कि कनाडाई अधिकारियों द्वारा जानबूझकर भारत को बदनाम करने की रणनीति के तहत अंतरराष्ट्रीय मीडिया में निराधार आरोप लीक किए गए हैं, जो द्विपक्षीय संबंधों पर गंभीर परिणाम डाल सकते हैं।  राजनयिक गतिविधियों के संदर्भ में, जायसवाल ने यह भी कहा कि कुछ भारतीय वाणिज्य दूतावास अधिकारियों को सूचित किया गया है कि उनकी बातचीत पर ऑडियो और वीडियो के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है।

पढ़ेंः-कनाडा सरकार की रिपोर्ट में पहली बार भारत को बताया गया 'विरोधी'

इस तरह के कदमों को उन्होंने प्रासंगिक राजनयिक और वाणिज्यिक दूतावास सम्मेलनों का उल्लंघन बताया और कहा कि ये कार्य कनाडा सरकार द्वारा उत्पीड़न और धमकी के तहत किए जा रहे हैं। इस बीच, भारतीय कंपनियों पर अमेरिकी प्रतिबंधों का मुद्दा भी उठाया गया। जायसवाल ने कहा कि भारत के पास एक मजबूत कानूनी और नियामक ढांचा है और वह सभी प्रासंगिक भारतीय विभागों के साथ मिलकर काम कर रहा है ताकि कंपनियों को निर्यात नियंत्रण प्रावधानों के बारे में जागरूक किया जा सके। भारत और कनाडा के बीच तनावपूर्ण स्थिति स्पष्ट होती जा रही है, जिससे दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News