‘अब गोली चली तो मुश्किल होगी'', सीजफायर खत्म होने के बाद भारत की पाक को सख्त चेतावनी

punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 12:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय सेना ने स्पष्ट किया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच 12 मई को हुई सीज़फायर की कोई निश्चित समाप्ति तिथि नहीं है। सेना ने यह बयान उन मीडिया रिपोर्ट्स के बाद दिया, जिनमें यह दावा किया गया था कि यह समझौता 18 मई को खत्म हो रहा है और इसके बाद दोनों देशों के DGMO के बीच बातचीत होगी।

12 मई को बनी थी सहमति

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के DGMO ने 10 मई को हॉटलाइन पर बातचीत के बाद 12 मई को सभी सैन्य कार्रवाइयों को रोकने पर सहमति व्यक्त की थी। यह सहमति मुख्य रूप से दो दिनों के लिए थी, लेकिन अब सेना ने स्पष्ट किया है कि यह अनिश्चितकाल के लिए है।

PunjabKesari

सेना ने किया खंडन

भारतीय सेना ने रविवार को एक संक्षिप्त बयान जारी कर मीडिया में चल रही खबरों का खंडन किया। सेना ने कहा कि 12 मई को DGMO लेवल की बातचीत में लिए गए सीजफायर के निर्णय की कोई समाप्ति तिथि नहीं है। इसके अलावा, रविवार को कोई DGMO वार्ता भी निर्धारित नहीं है, जैसा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है।

तनाव के बाद बनी थी शांति

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक चले गंभीर संघर्ष के बाद 10 मई को सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी थी। इस दौरान दोनों देशों ने एक-दूसरे के सैन्य ठिकानों को ड्रोन, मिसाइलों और लंबी दूरी के हथियारों से निशाना बनाया था, जिससे एक बड़े युद्ध की आशंका पैदा हो गई थी। इसके बाद दोनों देशों ने सीजफायर का ऐलान कर तनाव को कम किया था।

PunjabKesari

मंगलवार को होगी नियमित बातचीत

भारत और पाकिस्तान के बीच बनी सहमति के तहत, दोनों देशों के DGMO के बीच हर मंगलवार को हॉटलाइन के माध्यम से बातचीत होती है। यह एक स्थापित प्रक्रिया है। ऐसे में, उम्मीद है कि मंगलवार यानी 20 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर अगले दौर की नियमित बातचीत होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News