भारत में साढ़े चार साल से ‘असहिष्णुता’ का माहौल: राहुल

punjabkesari.in Saturday, Jan 12, 2019 - 12:59 AM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की यात्रा पर गए राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि खाड़ी देशों ने वर्ष 2019 को ‘सहिष्णु वर्ष’ के रूप में मनाने की घोषणा की है जबकि भारत में पिछले साढ़े चार से ‘असहिष्णुता’ का माहौल है। 
PunjabKesari
गांधी दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बड़ी संख्या में उपस्थित भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत अब जाति, धर्म और अन्य मुद्दों पर बंट गया है।
PunjabKesari
उन्होंने कहा, ‘‘जिन मूल्यों ने भारत और यूएई के लोगों को करीब लाया वे हैं विनम्रता और सहिष्णुता। विभिन्न विचारों, धर्मों और समुदाय के लिए सहिष्णुता। मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि हमारे देश में पिछले साढ़े चार वर्ष से असहिष्णुता का माहौल है।’’ 
PunjabKesari
गांधी ने यूएई के उपराष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद से अपनी मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने उनमें विनम्रता देखी। उन्होंने कहा, ‘‘देश इसी तरह की विनम्रता से महान बनते हैं न कि अहंकार से। भारत अहंकार, अलगाव और एक विचारधारा के साथ आगे नहीं बढ़ सकता।’’ 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News