कोरोना केस में राहत: देश में 24 घंटे में आए 28,591 नए मामले...338 मरीजों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Sep 12, 2021 - 10:59 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना मामलों में पिछले कुछ दिन से उतार-चढ़ाव हो रहा है। फिलहाल कोरोना के नए मामलों में राहत मिली है। भारत में एक दिन में कोरोना के 28,591 नए मामले सामने आने से महामारी के कुल मामलों की संख्या 3,32,36,921 पर पहुंच गई जबकि करीब 6,600 लोगों के संक्रमण मुक्त होने से उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3,84,921 रह गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में इस महामारी से 338 मरीजों की मौत से मृतकों की कुल संख्या 4,42,655 पर पहुंच गई।

PunjabKesari

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3,84,921 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.16 प्रतिशत है जबकि covid-19 से स्वस्थ होने की दर 97.51 प्रतिशत दर्ज की गयी। 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 6,595 की कमी दर्ज की गई। आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को  covid-19 का पता लगाने के लिए 15,30,125 नमूनों की जांच की गई। इसके साथ ही देश में अब तक जांचें गए नमूनों की संख्या 54,18,05,829 हो गई है।

PunjabKesari

मंत्रालय ने बताया कि दैनिक संक्रमण दर 1.87 प्रतिशत दर्ज की गई। पिछले 13 दिनों से यह तीन प्रतिशत से कम रही है। साप्ताहिक संक्रमण दर 2.17 प्रतिशत दर्ज की गई। पिछले 79 दिनों से यह तीन फीसदी से कम रही है। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,24,09,345 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है। देश में अबतक covid-19 रोधी टीकों की 73.82 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

PunjabKesari

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्तूबर को 70 लाख, 29 अक्तूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News