कांग्रेस नेता बोले- मसूद अजहर को सौंपने के लिए भारत इमरान पर बनाए दबाव

punjabkesari.in Sunday, Feb 17, 2019 - 01:05 AM (IST)

मुंबईः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने शनिवार को कहा कि भारत को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को सौंपने का दबाव बनाना चाहिए। पुलवामा में बृहस्पतिवार को सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्म्द ने ली है।
PunjabKesari
तिवारी ने कहा, ‘‘अगर हम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर उचित दबाव बनाएं और अगर इमरान वाकई में शांति कायम करने की इच्छा रखते हैं, जैसा उन्होंने करतारपुर गलियारे तक पहुंच बनाने की पहल करके दिखाया है, तो अगला कदम मौलाना मसूद अजहर को भारत को सौंपना होना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि मसूद अजहर ने पिछले साल पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में खान के पक्ष में प्रचार किया था।
PunjabKesari
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘अगले 15 से 20 दिन देश के लिए बेहद अहम होने जा रहे है। मैं बता दूं कि हमने पहले ही कह दिया है कि हम सरकार के साथ हैं।’’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अलग-थलग करने के लिए भारत को अंतरराष्ट्रीय जगत को एकजुट करने की जरूरत है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News