पाकिस्तान का दोहरा चेहरा- पिछले दरवाजे से भारत के साथ कोई बातचीत नहीं

punjabkesari.in Saturday, Apr 10, 2021 - 12:28 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने शुक्रवार को कहा कि वह पिछले दरवाजे से भारत के साथ किसी बातचीत में शामिल नहीं है। हालांकि इस्लामाबाद की ओर से सार्वजनिक तौर पर यह कहा जाता रहा है कि नई दिल्ली को “सार्थक बातचीत” के लिए “अनुकूल वातावरण” बनाना चाहिए।

 

साप्ताहिक प्रेस वार्ता में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जाहिद हफीज चौधरी से भारत के साथ पिछले दरवाजे से बातचीत की खबर के बाबत सवाल किए गए। इसके जवाब में उन्होंने कहा, “देशों के बीच युद्ध के समय में भी बातचीत के अपने तरीके उपलब्ध होते हैं।

 

इसलिए भारत और पाकिस्तान के बीच बात हो रही है या नहीं यह उतना महत्वपूर्ण नहीं है।” चौधरी ने कहा कि असल मुद्दा यह है कि दोनों देशों के बीच किस मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए और संवाद को सार्थक तथा परिणाम जनक कैसे बनाया जाए। भाषा यश प्रशांत प्रशांत 1004 0104 इस्लामाबाद नननन


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News