प्रधानमंत्री मोदी की मालदीव यात्रा में बड़ा ऐलान, भारत देगा 4,850 करोड़ रुपये की ऋण सुविधा
punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 06:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मालदीव की दो दिवसीय यात्रा ने भारत और मालदीव के रिश्तों में नई ताकत भर दी है। इस दौरान भारत ने मालदीव को 4,850 करोड़ रुपये की नई ऋण सुविधा (Line of Credit) प्रदान करने का ऐलान किया। यह आर्थिक सहायता एक नए समझौता ज्ञापन (MoU) के तहत दी जा रही है, जिससे मालदीव में बुनियादी ढांचे और विकास परियोजनाओं को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। मालदीव को पहले से उपलब्ध भारतीय ऋण सुविधाओं पर ऋण चुकौती में राहत देने के लिए एक संशोधन समझौते पर भी हस्ताक्षर हुए। इस कदम से मालदीव को वित्तीय राहत मिलेगी और उसकी आर्थिक स्थिरता मजबूत होगी। इसके साथ ही दोनों देशों ने भारत-मालदीव मुक्त व्यापार समझौते (IMFTA) के लिए औपचारिक बातचीत शुरू की है। इसका मकसद आर्थिक संबंधों को मजबूत करना और द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देना है।
डिजिटल लेन-देन के क्षेत्र में नई पहल
भारत और मालदीव के बीच नेटवर्क-स्तरीय समझौते के माध्यम से मालदीव में यूपीआई (UPI) सेवा की शुरुआत भी की जाएगी। इससे मालदीव में डिजिटल भुगतान और आर्थिक समावेशन को बढ़ावा मिलेगा, जो दोनों देशों के नागरिकों के लिए फायदे का सौदा साबित होगा।
60वीं वर्षगांठ पर विशेष स्मारक डाक टिकट
भारत और मालदीव के बीच राजनयिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक संयुक्त स्मारक डाक टिकट भी जारी किया गया। यह दोनों देशों के ऐतिहासिक और दोस्ताना संबंधों का प्रतीक है।