सीमा पार आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए भारत-मालदीव ने मिलाया हाथ

punjabkesari.in Monday, Feb 22, 2021 - 10:37 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः भारत और मालदीव क्षेत्रीय समुद्री सुरक्षा बढ़ाने में समन्वय को और मजबूत करने, सीमा पार से होने वाले आतंकवाद का मुकाबला करने तथा हिंद महासागर में नौवहन की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र में शांति कायम रखने पर रविवार को सहमत हुए। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मालदीव के अपने समकक्ष मंत्री अब्दुल्ला शाहिद के साथ दोस्ताना माहौल में वार्ता की।

 

जयशंकर के दो दिवसीय दौरे की समाप्ति पर जारी एक संयुक्त बयान में यह जानकारी दी गई है। बयान के मुताबिक वार्ता के दौरान रक्षा एवं सुरक्षा क्षेत्र में सहयोग के महत्व का जिक्र करते हुए दोनों मंत्री हिंद महासागर क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा कायम रखने की अहमियत पर सहमत हुए। संयुक्त बयान में कहा गया है, ‘‘ दोनों देश आतंकवाद के सभी स्वरूपों एवं सीमा पार से होने वाले आतंकवाद का मुकाबला करने सहित क्षेत्रीय समुद्री सुरक्षा और बढ़ाने में समन्वय मजबूत करने तथा हिंद महासागर क्षेत्र में नौवहन की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र में शांति कायम रखने पर सहमत हुए। ''

 

बयान में कहा गया है कि दोनों मंत्री आतंकवाद की रोकथाम, हिंसक चरमपंथ का मुकाबला करने और कट्टरपंथ की राह चुनने वालों को वापस लाने के विषय पर संयुक्त कार्यकारी समूह की पहली बैठक साथ मिल कर आयोजित करने पर भी सहमत हुए।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News