​​​​​​​'भारत 6G टेक्नोलॉजी में पूरी दुनिया का नेतृत्व करेगा', ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस' समारोह में बोले पीएम मोदी

punjabkesari.in Friday, Oct 27, 2023 - 12:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पीएम मोदी ने शुक्रवार को नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में इंडिया मोबाइल कांग्रेस के 7वें संस्करण का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री को प्रमुख दूरसंचार कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करते देखा गया। रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश अंबानी भी प्रधानमंत्री के साथ थे और उन्होंने दूरसंचार के क्षेत्र में अपनी कंपनी द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में प्रधानमंत्री को बताया। इस दौरान पीएम मोदी ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि भारत 6जी तकनीक में पूरी दुनिया का नेतृत्व करेगा। 

भारत 6जी तकनीक में दुनिया का नेतृत्व करेगा
दिल्ली में इंडिया मोबाइल कांग्रेस में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, "हम न केवल देश में 5G का विस्तार कर रहे हैं, बल्कि 6G तकनीक के क्षेत्र में अग्रणी बनने की दिशा में भी आगे बढ़ रहे हैं।हर कोई जानता है कि 2G (स्पेक्ट्रम आवंटन) के दौरान क्या हुआ था यूपीए सरकार के दौरान)। हमारी सरकार के दौरान 4जी का विस्तार हुआ लेकिन हम पर कोई दाग नहीं लगा। मुझे विश्वास है कि भारत 6जी तकनीक में दुनिया का नेतृत्व करेगा।''

मेड इन इंडिया का इस्तेमाल
दिल्ली में इंडिया मोबाइल कांग्रेस में पीएम मोदी ने कहा, ''हर दिन प्रौद्योगिकी में बदलाव के साथ, हम कहते हैं कि भविष्य यहीं और अभी है।'' इंडिया मोबाइल कांग्रेस में पीएम मोदी ने कहा, ''हाल ही में गूगल ने भारत में अपने पिक्सल फोन के निर्माण की घोषणा की है। सैमसंग के फोल्ड 5 मोबाइल फोन और एप्पल के आईफोन 15 का निर्माण भारत में किया जा रहा है। हमें गर्व है कि दुनिया अब मोबाइल फोन में मेड इन इंडिया का इस्तेमाल कर रही है।"

जियो ने 5जी सेवाओं का तेजी से विस्तार किया- आकाश अंबानी 
रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश अंबानी ने शुक्रवार को कहा कि जियो ने दुनिया भर की तुलना में सबसे तेजी से 5जी सेवाओं का विस्तार किया और हर 10 सेकंड में एक 5जी सेल स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नेतृत्व भारत और भारतीयों को एक साथ लाया और पूरे देश को प्रेरित किया है। अंबानी ने कहा, ‘‘ हम आपसे वादा करते हैं कि प्रौद्योगिकी की शक्ति के जरिए हम एकता की एक डिजिटल प्रतिमा का निर्माण करेंगे।''
PunjabKesari
यहां ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस' के उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने कहा कि जियो ने भारत के सभी 22 सर्किल में 10 लाख से अधिक 5जी सेल स्थापित किए हैं। अंबानी ने कहा, ‘‘ मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है देश की कुल 5जी क्षमता में केवल जियो का 85 प्रतिशत योगदान है... और दुनिया में सबसे तेज 5जी इंटरनेट स्पीड प्रदान करने वालों में से एक है।'' अंबानी ने वादा किया कि प्रौद्योगिकी की शक्ति का इस्तेमाल ‘‘एकता की डिजिटल प्रतिमा बनाने'' के लिए किया जाएगा और यह आकांक्षा तथा उपलब्धि में सर्वश्रेष्ठ होगी। उन्होंने कहा, ‘‘ प्रौद्योगिकी और संपर्क की शक्ति के जरिए हम अपनी प्यारी मातृभूमि भारत को सबसे समृद्ध, प्रौद्योगिकी के रूप में सबसे उन्नत, सबसे समावेशी बनाने के सपने के साथ 1.4 अरब भारतीयों को एकजुट व प्रेरित करेंगे...''

PunjabKesari
भारत एक दूरसंचार प्रौद्योगिकी निर्यातक के रूप में उभरा
संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारत एक दूरसंचार प्रौद्योगिकी निर्माता, निर्यातक के रूप में उभर रहा है और आज दुनिया देश की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रही है। ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस' के उद्घाटन पर वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्पष्ट दृष्टि और नेतृत्व से प्रेरित होकर दूरसंचार क्षेत्र ने संपर्क, सामर्थ्य तथा मानकों पर कई मील के पत्थर हासिल किए हैं और मुकदमेबाजी तथा 2जी घोटाले के साए से बाहर निकल गया है। वैष्णव ने भारत में 5जी सेवाओं के तेजी से शुरू होने और देश के स्पष्ट 6जी दृष्टिकोण का हवाला देते हुए कहा कि दूरसंचार, डिजिटल का मार्ग प्रशस्त करता है। 
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News