भारत ने पाक के साथ वार्ता रद्द करने का बताया कारण, रखी डिमांड

punjabkesari.in Sunday, Sep 30, 2018 - 12:22 PM (IST)

इंटरनेशनल डैस्कः भारत ने पाकिस्तान से बुरहान वानी के नाम पर जारी डाक टिकट को लेकर आपत्ति जताई है। भारत ने पाकिस्तान से इन डाक टिकटों को वापस लेने की मांग की है। पाकिस्तान के डाक विभाग ने हाल ही में टिकट जारी किए हैं, जिनमें 2016 में मारे गए हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी समेत कई अन्य आतंकियों को हीरो बताया गया है।
PunjabKesari
कूटनीतिक सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान से कहा गया है कि वह तत्काल प्रभाव से इन डाक टिकटों को वापस ले। संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर विदेश मंत्रियों सुषमा स्वराज और शाह महमूद कुरैशी के बीच वार्ता को रद्द किए जाने को लेकर भारत ने इन डाक टिकटों को भी एक वजह बताया है। पहली बार इन टिकटों को इस साल जुलाई में जारी किया था।
PunjabKesari
लेकिन भारतीय अथॉरिटीज का कहना है कि पाकिस्तानी पीएम के प्रस्ताव के बाद विदेश मंत्री स्तर की वार्ता तय करने के दौरान एक बार फिर से इन्हें जारी किया गया। भारत ने कहा है कि पाकिस्तान ने इन 20 डाक टिकटों को जारी कर आतंकियों को महिमामंडित करने का काम किया है। इससे पता चलता है कि पाकिस्तान अपने रवैये में सुधार नहीं करने वाला है।  

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News