रोहिंग्या मुसलमानों को भारत में घुसने से रोकने के लिए बढ़ाई सुरक्षा

punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2017 - 11:11 AM (IST)

म्यांमारः म्यांमार से भाग रहे रोहिंग्या मुसलमानों को भारत में घुसने से रोकने के लिए पूर्वी बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बीएसएफ जवान  रोहिंग्या मुसलमानों को रोकने के लिए  मिर्ची स्प्रे और स्टन ग्रेनेड का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके अलावा बांग्लादेश की सीमा से सटे पूर्वी बॉर्डर पर खास नजर रखी जा रही है। 

पश्चिमी बंगाल में बॉर्डर के बड़े हिस्से पर पैट्रोलिंग करने वाली बीएसएफ के डीआईजी आरपीएस जसवाल ने कहा कि रोहिंग्या को वापस खदेड़ने के लिए जवानों को मिर्ची स्प्रे और स्टन ग्रेनेड इस्तेमाल करने को कहा गया है। बीएसएफ के एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘हम उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं पहुंचाना चाहते हैं न ही गिरफ्तार करना चाहते हैं, पर हम रोहिंग्या को अपने देश की धरती पर सहन नहीं करेंगे। हजारों रोहिंग्या भारत में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। स्थिति काफी तनावपूर्ण है।  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News