भारत दौरे पर नेपाल के PM, दोनों देशों के बीच हुए 8 समझौते

punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2017 - 03:22 PM (IST)

 नई दिल्ली: भारत और नेपाल के प्रधानमंत्रियों के बीच वार्ता के बाद दोनों देशों ने मादक पदार्थों की तस्करी नियंत्रित करने सहित आठ समझौतों पर हस्ताक्षर किए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के बीच रणनीति द्विपक्षीय तथा क्षेत्रीय मुद्दों पर विस्तृत चर्चा के बाद इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। देउबा के साथ संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि हमारी सांझेदारी के पहलुओं की समीक्षा करते हुए सकारात्मक बैठक हुई। उन्होंने नेपाल के प्रधानमंत्री को आश्वासन दिया कि भारत उनके देश के सर्वांगीण विकास को लेकर प्रतिबद्ध है। 

अंतर्राष्ट्रीय बिजली आपूर्तिलाइन का किया उद्घाटन
देउबा ने कहा कि नेपाल कभी भी अपनी धरती से भारत-विरोधी गतिविधियां नहीं चलने देगा। दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने साथ मिलकर कटईया-कौशा और रक्सौल-परवानीपुर अंतर्राष्ट्रीय बिजली आपूर्ति लाइन का उद्घाटन किया। बातचीत के दौरान मोदी ने रक्षा और सुरक्षा को द्विपक्षीय संबंधों का महत्वपूर्ण पहलू बताया। इससे पहले देउबा का राष्ट्रपति भवन में भव्य स्वागत किया गया था। प्रधानमंत्री राजकीय अतिथि के रूप में राष्ट्रपति भवन में ठहरे हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली विदेश यात्रा पर देउबा कल चार दिनों के लिए नई दिल्ली पहुंचे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News