भारत के पास 1.5 करोड़ टन कोयला निर्यात करने की क्षमता, वैश्विक मांग का लाभ उठाने की तैयारी
punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 08:50 PM (IST)
नेशनल डेस्क : भारत के पास नेपाल और बांग्लादेश जैसे अपने पड़ोसी देशों को 1.5 करोड़ टन कोयला निर्यात करने की क्षमता है। एक अध्ययन में यह बात कही गई है। निर्यात को बढ़ावा देकर, घरेलू उत्पादन में वृद्धि करके और आयात प्रतिस्थापन को सुविधाजनक बनाकर देश का लक्ष्य आत्मनिर्भरता हासिल करना, ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करना और कोयला क्षेत्र की वृद्धि का समर्थन देना है।
कोयला मंत्रालय ने सोमवार को बयान में कहा, ‘‘‘ भारतीय प्रबंध संस्थान-अहमदाबाद (आईआईएम-अहमदाबाद) द्वारा किए गए अध्ययन के अनुसार, पड़ोसी देशों को 1.5 करोड़ टन निर्यात की संभावना मौजूद है।'' देश में बांग्लादेश को 80 लाख टन, म्यांमा को 30 लाख टन, नेपाल को 20 लाख टन और अन्य देशों को 20 लाख टन कोयला निर्यात करने की क्षमता है। कोयले के उत्पादन तथा निर्यात में बढ़ोतरी से आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा, रोजगार के अवसर सृजित होंगे और सरकार का राजस्व में बढ़ेगा।
सरकार जीवाश्म ईंधन की बढ़ती वैश्विक मांग का लाभ उठाने के लिए कोयला निर्यात को सक्रिय रूप से बढ़ावा दे रही है। इस पहल का उद्देश्य देश को अंतरराष्ट्रीय कोयला बाजार में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में स्थापित करना, राजस्व उत्पन्न करना और इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर उत्पन्न करना है।