भारत का नेपाल को तोहफा: मिसरी ने नेपाली सेना को सौंपी मेडिकल मदद और सैन्य साधन
punjabkesari.in Monday, Aug 18, 2025 - 05:12 PM (IST)

International Desk: विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को मजबूत करने के लिये सोमवार को नेपाल के सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिगडेल को वाहन, चिकित्सा उपकरण और सैन्य पशु सौंपे। मिसरी रविवार को दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर नेपाल पहुंचे। यहां स्थित भारतीय दूतावास ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि एक समारोह में ‘‘लाइट स्ट्राइक व्हीकल (एलएसवी), महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरण और सैन्य पशु'' सौंपे गए, जो ‘‘दोनों देशों की सेनाओं के बीच घनिष्ठ संबंध और हमारे मजबूत रक्षा सहयोग'' को दर्शाता है।
प्रेस विज्ञप्ति में आगे कहा गया, ‘‘यह विश्वास और साझेदारी की भावना का प्रतीक है, जो लंबे समय से हमारे स्थायी संबंधों की विशेषता रही है।'' विदेश सचिव अपने नेपाली समकक्ष अमृत बहादुर राय के निमंत्रण पर नेपाल की यात्रा पर हैं। उन्होंने रविवार को नेपाल के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की और विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, मिसरी मुख्य रूप से प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली को उनकी 16 और 17 सितंबर को प्रस्तावित भारत यात्रा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से निमंत्रण पत्र सौंपने के लिए यहां आए हैं। मिसरी आज दिन में काठमांडू से स्वदेश लौटेंगे।