भारत ने नेपाल में 3000 जरूरतमंद परिवारों को LPG गैस स्टोव  व सिलेंडर दिए भेंट

punjabkesari.in Wednesday, Jun 07, 2023 - 02:29 PM (IST)

काठमांडूः हिमालयी देश नेपाल में भारतीय दूतावास ने सप्तरी जिले के गैस वंचित हजारों परिवारों को गैस चूल्हा, सिलेंडर और अन्य सामान सौंपा। भारत के महावाणिज्य दूत नितेश कुमार और नेपाल-भारत महिला मित्रता सोसायटी (NIFWS) की अध्यक्ष और प्रतिनिधि सभा की सदस्यचंदा चौधरी 3 जून को सप्तरी जिले में ये सिलेंडर सौंपे ।सरलाही, रौतहट और सप्तरी जिलों के वंचित परिवारों को कुल 3,000 सेट एलपीजी स्टोव और 14.2 किलोग्राम सिलेंडर और अन्य सामान जैसे रेगुलेटर और पाइप भारत सरकार द्वारा उपहार में दिए गए।  इस वर्ष 19 अप्रैल को सरलाही जिले के कौडेना नगर पालिका में लगभग 500 सेट वितरित किए गए थे।

 

स्टोव और सिलिंडर उपहार में देना उन 75 परियोजनाओं में से एक है, जिनका उद्घाटन इस वर्ष नेपाल में "भारत  की  75 आजादी का अमृत महोत्सव" के तहत किया  गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला भारत सरकार की योजना (पीएमयूवाई)   ग्रामीण और वंचित परिवारों को पारंपरिक खाना पकाने के ईंधन का उपयोग करने वाले एलपीजी जैसे स्वच्छ खाना पकाने के ईंधन को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक प्रमुख योजना है।  इस मौके पर विजय यादव, तिरहुत ग्रामीण नगर पालिका के अध्यक्ष, नरेंद्र कार्की सप्तरी के एसपी, राधा कायस्थ, नेपाल-भारत महिला मित्रता सोसायटी की उपाध्यक्ष; व  स्थानीय पत्रकार एवं अन्य हितधारक उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News