भारत ने पाक के एफ-16 लड़ाकू विमानों के इस्तेमाल के साक्ष्य अमरीका को सौंपे

punjabkesari.in Wednesday, Mar 06, 2019 - 12:33 AM (IST)

नई दिल्ली: पाकिस्तान द्वारा भारत के सैन्य प्रतिष्ठानों पर 27 फरवरी को हुए असफल हमले में अमरीकी एफ-16 विमानों और एमराम मिसाइल का प्रयोग करने के साक्ष्य अमरीका को सौंप दिए गए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत इस बात को लेकर निश्चिंत है कि वाशिंगटन इस मामले की तह तक जाएगा कि पाकिस्तान ने इस अमरीका निर्मित लड़ाकू विमान के साथ ही हवा से हवा में मार करने वाली एमराम मिसाइल का इस विमान से भारत के खिलाफ प्रयोग किया है।

भारतीय वायुसेना ने 28 फरवरी को एमराम मिसाइल के अवशेषों को बतौर साक्ष्य प्रस्तुत किया था। इस दौरान बताया गया कि पाकिस्तान के पास एफ-16 के अलावा ऐसे कोई दूसरे लड़ाकू विमान नहीं हैं जो इस मिसाइल को दाग सकें। पाकिस्तान पहले ही कह चुका है कि उसने भारत के खिलाफ हवाई हमले में एफ-16 विमानों का प्रयोग नहीं किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News