सैन फ्रांसिस्को में भारतीय दूतावास मे तोड़फोड़ को लेकर भारत ने जताया कड़ा विरोध, वांशिगटन तक पहुंची गूंज

Monday, Mar 20, 2023 - 10:32 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारत ने अमेरिकी राजदूतावास के प्रभारी के समक्ष सैन फ्रांसिस्को स्थित अपने महावाणिज्य दूतावास पर तोड़फोड़ की घटनाओं पर कड़ा विरोध दर्ज किया है। विदेश मंत्रालय के अनुसार अमरीकी राजदूतावास के प्रभारी अधिकारी के साथ बैठक में साफ तौर पर कहा गया कि राजनयिक प्रतिनिधित्व की सुरक्षा एवं संरक्षण अमेरिकी सरकार का बुनियादी दायित्व है। यह भी कहा गया कि इस मामले में ऐसे कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की कोई घटना नहीं हो। विदेश मंत्रालय के मुताबिक वाशिंगटन में भारतीय राजदूतावास ने अमेरिकी विदेश विभाग को भारत की इन्हीं चिंताओं से अवगत कराया और अपना दायित्व निभाने को कहा।

सैन फ्रांसिस्को में कल खालिस्तान समर्थक लोगों के एक उग्र समूह ने भारतीय महावाणिज्य दूतावास के भवन पर हमला किया और तोड़फोड़ की थी। बताया जाता है कि लंदन में भारतीय उच्चायोग में तोड़फोड़ करने और इमारत की पहली मंजिल से तिरंगा उतारने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय मीडिया ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हिंसक भीड़ को ‘खालिस्तान' के पीले बैनर लहराते हुए दिखाया गया है और एक व्यक्ति इमारत की पहली मंजिल की बालकनी से भारतीय ध्वज को उतारता हुआ नजर आ रहा है। कुछ खालिस्तानी समर्थक समूहों द्वारा किये गये हमले में दो सुरक्षा गार्ड घायल हो गए।

Yaspal

Advertising