भारत ने मॉरिशस और सेशेल्स को पहुंचाई हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन दवा, अब UAE ने भी की मांग

punjabkesari.in Thursday, Apr 16, 2020 - 09:16 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत ने Covid-19 से निपटने में सहयोग के रूप में माॅरिशस और सेशेल्स को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन दवा की खेप पहुंचाई है। वहीं इसी बीच यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) ने अब भारत ने हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के लिए मदद मांगी है, जिसपर भारत ने उसे हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक एयर इंडिया का विशेष कार्गो विमान चार टन जीवनरक्षक दवाएं लेकर सेशेल्स पहुंचा। जबकि माॅरिशस के पोर्ट लुइस हवाई अड्डे पर एयर इंडिया के विशेष विमान से पांच लाख टेबलेट हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन की खेप उतरी जिसे माॅरिशस की उप प्रधानमंत्री लीला देवी लछूमन दूकन ने रिसीव किया।

PunjabKesari

UAE ने भी मांगी दवा
मलेरिया के इलाज में काम आने वाली हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवाई कोरोना वायरस में भी कारगर साबित होती दिख रही है, जिसके चलते अब UAE ने भ इसकी मांग की है। भारत सरकार इसपर जल्द ही फैसला कर रही है, ऐसे में UAE को जल्द ही इस दवाई की पहली किस्त मिल सकती है। हालांकि, अभी UAE में उस प्रकार की स्थिति नहीं है लेकिन फिर भी पहले से तैयार रहने के लिए उसने दवा मांगी है। बता दें कि भारत ने बीते दिनों हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवाई की सप्लाई पर लगी रोक हटाई थी और उन देशों को देने का वादा किया था, जहां हालात सबसे अधिक खराब हैं। अभी तक भारत ने अमेरिका, जर्मनी, इज़रायल, ब्राजील, नेपाल समेत 13 देशों को ये दवाई दी है।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News