भारत ने पाकिस्तान को दी करारी शिकस्त, देशभर में मनाया गया जश्न; भारत माता की जय से गूंजी धरती
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 01:36 AM (IST)

नेशनल डेस्कः भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को क्रिकेट मैदान पर करारा जवाब देते हुए एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज मैच में 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने 128 रन के लक्ष्य को महज 15.4 ओवर में हासिल कर टूर्नामेंट में अपनी स्थिति और भी मजबूत कर ली।
इस जीत के साथ ही पूरे देश में जश्न का माहौल बन गया, और सबसे खास बात यह रही कि जम्मू-कश्मीर, जहां हाल ही में पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, वहां भी इस जीत पर ज़ोरदार उत्सव मनाया गया।
मैच का हाल: गेंदबाजों का जलवा, बल्लेबाजों का विस्फोट
पाकिस्तान की पारी:
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पाकिस्तान की टीम भारतीय स्पिन आक्रमण के सामने टिक नहीं सकी। कुलदीप यादव ने 3 विकेट झटके। वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने शानदार नियंत्रण के साथ गेंदबाजी की, जिससे पाकिस्तान की रनगति लगातार दबाव में रही। पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन ही बना सकी।
भारत की पारी:
अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने 31-31 रन बनाकर मजबूत शुरुआत दी। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 47 रन की मैच विजेता पारी खेली और टीम को आसानी से जीत दिलाई।
देशभर में जश्न – कश्मीर से कन्याकुमारी तक
#WATCH | Asia Cup 2025 | Jammu | People celebrate as India beats Pakistan by 7 wickets pic.twitter.com/lQO5YVmVC3
— ANI (@ANI) September 14, 2025
जम्मू-कश्मीर:
जहां हाल ही में पहलगाम आतंकी हमला हुआ था, वहां लोगों ने जीत का जश्न मनाकर यह संदेश दिया कि आतंक नहीं, भारत की जीत ही हमारी पहचान है।
-
श्रीनगर, पुलवामा, और अनंतनाग जैसे इलाकों में 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम्' के नारे लगे।
-
बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने पटाखे फोड़कर और तिरंगा लहराकर इस ऐतिहासिक जीत को सेलिब्रेट किया।
उत्तर प्रदेश:
#WATCH | Asia Cup 2025 | Ayodhya, Uttar Pradesh | People celebrate as India beats Pakistan by 7 wickets pic.twitter.com/sefHPzVfmE
— ANI (@ANI) September 14, 2025
अयोध्या और वाराणसी में साधु-संतों ने मंत्रोच्चार के साथ भारत की जीत पर हवन किया। प्रयागराज और लखनऊ में भी फैंस ने ढोल-नगाड़ों के साथ टीम इंडिया को बधाई दी।
दिल्ली और मुंबई:
सड़कों पर उतरे क्रिकेट प्रेमी, बड़ी-बड़ी स्क्रीनिंग पर जीत का जश्न। इंडिया गेट और मरीन ड्राइव पर देर रात तक लोगों का हुजूम देखने को मिला।
सूर्यकुमार यादव ने दी सेना को श्रद्धांजलि
मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा:"यह जीत उन शहीदों को समर्पित है जिन्होंने हाल ही में देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर किए। हम क्रिकेट खेल रहे हैं क्योंकि वे सीमा पर देश की रक्षा कर रहे हैं।" इस बयान ने पूरे देश की भावनाओं को छू लिया, और सोशल मीडिया पर #SaluteToSoldiers ट्रेंड करने लगा।