भारत में क्रेडिट कार्ड की शुरुआत कब हुई थी? जानें देश का पहला कार्ड किसने और कब जारी किया
punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 11:17 AM (IST)

नेशनल डेस्क : आज के समय में नौकरीपेशा लोगों के लिए क्रेडिट कार्ड आम हो गया है। महीने के अंत में बिल भरना हो या शॉपिंग करनी हो, लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। यह सुविधा जीवन को आसान बनाने में मदद कर रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में क्रेडिट कार्ड की शुरुआत कब हुई थी और पहला कार्ड किसने जारी किया था?
क्रेडिट कार्ड की शुरुआत
भारत में क्रेडिट कार्ड की यात्रा 1980 में शुरू हुई। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने देश का पहला क्रेडिट कार्ड जारी किया, जिसे सेंट्रल कार्ड नाम दिया गया। यह कार्ड वीजा नेटवर्क के तहत आया। उस समय से लेकर आज तक, डिजिटल पेमेंट सिस्टम और UPI से लिंक कार्ड्स तक क्रेडिट कार्ड का नेटवर्क काफी विकसित हो चुका है।
भारत में क्रेडिट कार्ड की वर्तमान स्थिति
RBI के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, भारत में 11 करोड़ से अधिक सक्रिय क्रेडिट कार्ड्स हैं। इनमें रेगुलर कार्ड, ट्रैवल कार्ड, लाइफस्टाइल कार्ड, फ्यूल कार्ड, सिक्योर्ड कार्ड और UPI लिंक्ड कार्ड शामिल हैं। ग्राहक अपनी जरूरत और प्राथमिकताओं के अनुसार कार्ड चुनते हैं।
बड़े बैंक से छोटे फाइनेंस बैंक तक
पहले क्रेडिट कार्ड केवल बड़े बैंक ही हाई क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहकों को जारी करते थे। अब छोटे फाइनेंस बैंक जैसे AU Small Finance Bank, Suryoday Small Finance Bank, Utkarsh Small Finance Bank भी क्रेडिट कार्ड जारी कर रहे हैं। पिछले कुछ सालों में क्रेडिट कार्ड ग्राहकों की प्रोफाइल में वृद्धि हुई है। अब यह हर सेगमेंट में उपलब्ध है और छोटे शहरों तक इसकी पहुंच बढ़ी है।
क्रेडिट कार्ड का इतिहास
1980: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने पहला क्रेडिट कार्ड जारी किया।
1990-2000: 1991 के आर्थिक उदारीकरण के बाद वैश्विक बैंकिंग संस्थाएं भारत में आईं। इस दौर में फ्रॉड से सुरक्षा, रिवार्ड पॉइंट्स और बीमा जैसी सुविधाएं आईं।
2000-2010: इंटरनेट क्रांति के साथ क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन शॉपिंग का अहम हिस्सा बन गया। IRCTC (2002), MakeMyTrip (2005), Flipkart (2007) ने कार्ड भुगतान को आम बनाया।
2010-2020: NPCI ने 2012 में RuPay लॉन्च किया, जिससे टियर-2 और टियर-3 शहरों में कार्ड की पहुंच बढ़ी।
2020 के बाद: सितंबर 2022 तक बाजार में 10 करोड़ कार्ड्स थे, और मई 2025 तक सक्रिय क्रेडिट कार्ड्स की संख्या 111.2 मिलियन हो गई।