भारत ने ब्रिटेन में आतंकी हमले की निन्दा की

punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2017 - 01:41 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत ने ब्रिटेन की संसद के निकट वेस्टमिंस्टर में बुधवार रात हुए आतंकी हमले की यह कहते हुए निन्दा की है कि लोकतांत्रिक और सभ्य समाज में आतंकवाद के लिए कोई स्थान नहीं है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्वीट किया, ‘‘भारत वेस्टमिंस्टर आतंकी हमले की कड़ी निन्दा करता है और लोगों की मौत पर शोक प्रकट करता है। लोकतांत्रिक और सभ्य समाज में आतंकवाद के लिए कोई स्थान नहीं है।’’

 

ब्रिटिश संसद परिसर के निकट हुए आतंकी हमले में ब्रिटिश पुलिस अधिकारी सहित चार लोगों मौत हो गई और दर्जन लोग घायल हो गए। हमलावर को गोली मार दी गई। स्कॉटलैंड यार्ड ने इसे ‘आतंकी घटना’ बताया है। ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग ने कहा है, ‘‘वेस्टमिंस्टर की घटना के दौरान घायल हुआ कोई भी भारतीय एचसीआई भारतीय उच्चायोग की लोक प्रतिक्रिया इकाई से जल्द से जल्द संपर्क कर सकता है।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News