ऑफ द रिकॉर्डः पिछले 3 सालों से बिगड़ रहे हैं भारत-चीन के रिश्ते

punjabkesari.in Wednesday, Sep 23, 2020 - 04:29 AM (IST)

नई दिल्लीः यह मानना पूरी तरह गलत होगा कि भारत और चीन के रिश्ते लद्दाख में मई-जून 2020 में हुए गतिरोध के बाद खराब हुए हैं। इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि दोनों देशों के रिश्ते पिछले 3 साल से खराब हो रहे हैं। पिछले 3 सालों के दौरान भारत में चीन की कंपनियों का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश कम हुआ है। भारतीय कंपनियां भी चीन से दूरी बना कर रख रही हैं और निवेश में कमी आई है। 
PunjabKesari
दिलचस्प बात है कि इस बात का खुलासा स्वयं सरकार ने किया जब उसने दोनों देशों में व्यापारिक संबंधों को लेकर पिछले 3 साल के आंकड़े जारी किए। इसमें खुलासा हुआ है कि 2017-18 में भारत में चीनी कंपनियों का निवेश 350 मिलियन डालर था जोकि अगले साल गिरकर 229 मिलियन डालर पर पहुंच गया, 2019-20 में इसमें रिकार्ड गिरावट आई और यह 163.77 मिलियन डालर ही रहा। 
PunjabKesari
3 सालों में 50 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। भारत में चीनी कंपनियों के निवेश में ही कमी नहीं आई अपितु भारतीय कंपनियों ने भी चीन में निवेश घटाया है। 2017 में भारतीय कंपनियों ने चीन में 49.19 मिलियन डालर का निवेश किया था, अगले साल यह मात्र 12.61 मिलियन डालर रह गया और 2019 में यह थोड़ा बढ़कर 27.57 मिलियन डालर रहा। 
PunjabKesari
जब लोकसभा में सरकार से जानकारी मांगी गई कि क्या उसके पास ऐसा कोई प्रस्ताव है कि किसी भी चीनी फर्म को भारत में निवेश की इजाजत न दी जाए तो इसका जवाब न मेें मिला। वाणिज्य एवं रेल मंत्री पीयूष गोयल ने संसद में बताया कि पिछले वित्त वर्ष की तुलना में अप्रैल-जून 2020-21 के दौरान चीन के साथ भारत का व्यापार घाटा कम होकर 5.8 बिलियन डॉलर रह गया जोकि पिछले वित्त वर्ष के दौरान 13.1 बिलियन डालर था। दोनों देशों में कुल व्यापार भी इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान कम होकर 16.55 बिलियन डालर रहा जोकि 2019-20 के दौरान 21.42 बिलियन डालर था। 
PunjabKesari
जब पीयूष गोयल से पूछा गया कि क्या चीन के साथ व्यापार घाटे को कम करने के लिए कदम उठाए गए हैं तो उन्होंने कहा कि विदेशी व्यापार नीति के तहत 550 उत्पाद ऐसे हैं जिनके आयात पर प्रतिबंध है लेकिन यह रोक केवल चीन के लिए नहीं बल्कि अन्य सभी देशों के लिए भी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News