पटरी पर आ रहे भारत-चीन संबंध! जयशंकर ने स्थापना दिवस की जिंनपिंग को दी बधाई, कहा-"हम दुश्मन नहीं सहयोगी देश"

punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 01:09 PM (IST)

International Desk: विदेश मंत्री S. जयशंकर ने बुधवार को चीन के स्थापना दिवस पर चीनी लोगों और विदेश मंत्री वांग यी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने X (पूर्व Twitter) पर पोस्ट में लिखा कि वे भारत और चीन के संबंधों को स्थिर और पुनर्निर्मित करने के लिए आगे काम करने की आशा रखते हैं।चीन का राष्ट्रीय दिवस 1 अक्टूबर को आता है और इस साल इसकी 76वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है।  सितंबर में पीएम नरेंद्र मोदी की SCO शिखर सम्मेलन में चीन यात्रा के दौरान, पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय वार्ता की।

 

दोनों नेताओं ने पिछले वर्ष कज़ान में BRICS शिखर सम्मेलन के दौरान हुई बैठक के बाद से द्विपक्षीय संबंधों में सकारात्मक प्रगति का स्वागत किया। उन्होंने सीमा क्षेत्रों में शांति और स्थिरता बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया और सीमा विवाद के राजनीतिक एवं दीर्घकालिक दृष्टिकोण से समाधान पर सहमति जताई।दोनों नेताओं ने पर्यटन और लोग-से-लोग संपर्क मजबूत करने के लिए प्रत्यक्ष उड़ान और वीज़ा सुविधा बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। इसके अलावा, आर्थिक और व्यापारिक संबंधों में सहयोग को वैश्विक व्यापार की स्थिरता के लिए अहम बताया।

 

दोनों नेताओं ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत और चीन विकास सहयोगी हैं, प्रतिस्पर्धी नहीं, और द्विपक्षीय मतभेदों को विवाद में नहीं बदलना चाहिए। जयशंकर ने अपने संदेश में कहा, "भारत और चीन के संबंधों में स्थिरता, सहयोग और परस्पर सम्मान की भावना आवश्यक है, जो दोनों देशों के विकास और एक बहुपक्षीय विश्व तथा एशियाई स्थिरता के लिए जरूरी है।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News