भारत-कनाडा संबंधों में बढ़ी खटास, भारतीय दूतावास ने लिया सख्त फैसला

punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2024 - 11:46 AM (IST)

 Toronto:  भारत और कनाडा के संबंध दिन-प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे हैं। दोनों देशों के बीच खटास में वृद्धि हुई है। इस संदर्भ में, टोरंटो स्थित भारतीय मह विनियोजन ने अपने कई निर्धारित काउंसलर कैंपों को रद्द करने का फैसला किया है। इसका कारण कनाडा द्वारा उचित सुरक्षा प्रदान नहीं करना बताया गया है। सूत्रों के अनुसार, भारतीय दूतावास ने यह जानकारी दी है कि सुरक्षा एजेंसियों ने समुदाय कैंप प्रबंधकों को न्यूनतम सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थता जताई है। इसी कारण महावाणिज्य दूतावास को अपने कार्यक्रम रद्द करने पड़े हैं। 

 

महावाणिज्य दूतावास की ओर से यह घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, “एक्स” पर की गई। एक पोस्ट में उल्लेख किया गया था, "सुरक्षा एजेंसियों द्वारा समुदाय कैंप प्रबंधकों को न्यूनतम सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थता प्रकट करने के मद्देनजर, महावाणिज्य दूतावास ने कुछ निर्धारित काउंसलर कैंपों को रद्द करने का निर्णय लिया है।" यह घोषणा भारत विरोधी कट्टरपंथियों द्वारा हाल ही में हिंसा भड़काए जाने के कुछ दिनों बाद आई है, जब भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने ब्रम्पटन, टोरंटो के पास हिंदू सभा मंदिर के बाहर एक काउंसलर कैंप का सह-संयोजन किया था। 

 

इस स्थिति ने भारत और कनाडा के बीच बढ़ती तनावपूर्ण स्थिति को और अधिक स्पष्ट कर दिया है, जहां दोनों देशों के राजनीतिक और सामाजिक संबंधों में जटिलताएं आ रही हैं। भारतीय दूतावास की इस कार्रवाई से साफ होता है कि सुरक्षा चिंताओं को लेकर कड़े कदम उठाए जा रहे हैं, जो कि आम जनता की सुरक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।  डिप्लोमैटिक चैनलों के जरिए बातचीत और वार्ता की संभावनाएं कम होती जा रही हैं, और यह देखना होगा कि भविष्य में दोनों देशों के बीच संबंध कैसे विकसित होते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News