मसूद अजहर के बाद पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट में डालने की तैयारी में भारत

punjabkesari.in Thursday, May 02, 2019 - 06:51 PM (IST)

नई दिल्ली: वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि भारत ग्लोबल मनी लॉंड्रिंग एंड टैरर फंडिंग वॉचडॉग से कहेगा कि वह पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट वाले देशों की सूची में शामिल करे। क्योंकि वह वित्तीय अपराध रोकने में अंतराष्ट्रीय मानकों को पूरा करने में विफल रहा है। फाइने​शियल एक्सन टॉस्क फोर्स (FATF) पहले ही पाकिस्तान को अपनी ग्रे लिस्ट वाले देशों की सूची में शामिल कर चुका है, क्योंकि उसका मनी लॉंड्रिंग और आतंकवाद को वित्त पोषण रोकने में नियंत्रण नहीं है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पिछले महीने कहा था कि भारत पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट वाले देशों की सूची में रखना चाहता है​ जिसके परिणामस्वरूप उस पर प्रतिबंध लगेगा। 

PunjabKesariजेटली ने पत्रकारों से कहा कि हम चाहते हैं कि पाकिस्तान को FATF की बैठक मई के मध्य में होनी है और तब भारत अपना अनुरोध उसके सामने रखेगा। भारत का ये आहृवान संयुक्त राष्ट्र की बैठक द्वारा पाकिस्तान स्थित जैश ए मोहम्मद आतंकवादी संगठन के संस्थापक मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने के एक दिन बाद किया। जैश ए मोहम्मद ने फरवरी में कश्मीर के पुलवामा में हुई आत्मघाती बम हमले की जिम्मेदारी ली थी जिसमें CRPF के 45 जवान शहीद हो गए थे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Related News