भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरंग बनाने के मास्टरमाइंड गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2017 - 11:59 PM (IST)

किशनगंज : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने बिहार के किशनगंज मुख्यालय से सटे चोपडा फतेहपुर बीओपी इलाके में भारत-बांग्लादेश सीमा पर मवेशियों की कथित तस्करी करने वालों द्वारा अर्धनिर्मित करीब 80 मीटर भूमिगत सुरंग के मास्टरमाइंड को आज धर दबोचा। इस सुरंग का भंडाफोड़ गत 25 अप्रैल को किया गया था।

किशनगंज स्थित बीएसएफ की 139वीं बटालियन के सहायक सेनानायक प्रमोद कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ जारी है। उन्होंने पकड़े गए व्यक्ति का नाम का तत्काल खुलासा करने से इनकार करते हुए बताया कि उसके पास से एक बांग्लादेशी सिम बरामद हुआ है।

पश्चिम बंगाल के उतर दिनाजपुर जिला अंतर्गत गवालपोखर थानाक्षेत्र में सीमा से सटे एक वीरान चाय बगान से पड़ोसी देश बांग्लादेश तक बनाई गई उक्त अर्धनिर्मित सुरंग की खुदाई संभवत: मवेशी सहित अन्य सामानों की तस्करी के लिए की गई थी। इस कार्य को कई महीने से रात के अंधेरे में किए जाने का शक होने पर उक्त इलाके को सील किया गया था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News