भारत और फिलीपीन ने रक्षा सहयोग बढ़ाने के तौर तरीकों पर की चर्चा

punjabkesari.in Saturday, Mar 10, 2018 - 04:41 AM (IST)

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और फिलीपीन के रक्षा मंत्री डेल्फिन एन लोरेनजाना ने समुद्री क्षेत्र पर विशेष ध्यान देते हुए द्विपक्षीय रक्षा और सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने पर शुक्रवार को व्यापक वार्ता की। 

अधिकारियों ने बताया कि सीतारमण और लोरेनजाना ने रक्षा सहयोग के विभिन्न संभावित क्षेत्रों पर चर्चा की और भारत प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति पर विचार- विमर्श किया। दोनों देशों ने पिछले साल नवंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिलीपीन यात्रा के दौरान रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर एक समझौता किया था। मंगोलिया के रक्षा मंत्री इंखबोल्ड न्यामा ने भी अलग से सीतारमण के साथ भेंटवार्ता की। दोनों मंत्रियों ने द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के तौर तरीकों पर भी विचार किया।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News