भारत और सर्बिया ने द्विपक्षीय संबंधों की समग्र समीक्षा की, इन मुद्दों पर की बातचीत

punjabkesari.in Friday, Feb 03, 2023 - 07:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क : भारत और सर्बिया ने शुक्रवार को व्यापार, रक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, औषधि एवं कृषि के क्षेत्रों में अपने द्विपक्षीय संबंधों की समग्र समीक्षा की। विदेश मंत्रालय के अनुसार, यहां आठवें विदेश मंत्रालय स्तरीय संवाद के दौरान दोनों पक्षों ने भारत के पड़ोसी देशों के घटनाक्रमों तथा यूक्रेन में स्थिति पर भी चर्चा की। मंत्रालय ने कहा, ‘‘इस संवाद में वर्तमान द्विपक्षीय संबंधों तथा व्यापार एवं आर्थिक संबंध, रक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, अनुसंधान एवं विकास, दवा, कृषि, संस्कृति, जनसंपर्क जैसे परस्पर हित के क्षेत्रों की समग्र समीक्षा की गयी।''

विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्षों ने विभिन्न बहुपक्षीय मंचों पर अपने मजबूत आपसी सहयोग पर संतुष्टि भी व्यक्त की। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘दोनों पक्षों ने भारत के पड़ोसी देशों के घटनाक्रमों, यूक्रेन तथा संयुक्त राष्ट्र समेत परस्पर हित के क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। जी 20 के अध्यक्ष के रूप भारत की प्राथमिकताओं तथा दक्षिणी गोलार्द्ध के मुद्दों से सर्बियाई पक्ष को अवगत कराया गया।''

एक अलग बैठक में, भारत और नीदरलैंड ने साइबर क्षेत्र में अपना सहयोग बढ़ाने के तौर-तरीकों पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार को यहां दूसरे साइबर संवाद के दौरान दोनों पक्षों ने अंतरिक्ष क्षेत्र की महत्ता और परस्पर हित के ‘बड़े' मुद्दों पर भी चर्चा की। मंत्रालय ने कहा, ‘‘ वैश्विक अंतरिक्ष क्षेत्र में हाल के घटनाक्रम के संदर्भ में दूसरा भारत-नीदरलैंड साइबर संवाद हुआ, जिसमें भारत और नीदरलैंड की साइबर एजेंसियों एवं विभागों के बीच मजबूत तालमेल बनाने पर चर्चा हुई।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News