लद्दाख में भारत और चीन सेना आमने-सामने, पैंगॉन्ग लेक के पास जवानों के बीच हुई धक्का-मुक्की

punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2019 - 12:47 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारतीय और चीनी सेना एक बार फिर से लद्दाख में आमने-सामने आ गई। दोनों सेनाओं के जवानों के बीच बुधवार को पैंगॉन्ग झील के उत्तरी किनारे पर धक्का-मुक्की हुई। हालांकि इस धक्का-मुक्की के बाद दोनों पक्षों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई और हालात सामान्य हो गए। भारतीय सेना के जवान बुधवार को जब पैंगॉन्ग झील के उत्तरी किनारे पर पेट्रोलिंग कर रहे थे तभी उनका सामना चीन के पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के जवानों से हुआ। इस पर चीनी सेना ने भारतीय जवानों की मौजूदगी का विरोध किया तो दोनों सेनाओं के जवानों के बीच धक्का-मुक्की हो गई।

PunjabKesari

इसके बाद सीमा पर जवानों की संख्या बढ़ा दी गई और प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद सब सामान्य हो गया। उल्लेखनीय है कि बुधवार को ही इस बात की घोषणा हुई थी कि सेना और भारतीय वायुसेना दोनों मिलकर चीन बॉर्डर पर अक्तूबर में बड़ा युद्ध अभ्यास करने जा रही है। इस युद्धाभ्यास में भारतीय सेना की माउंटेन स्ट्राइक कोर के 5,000 से अधिक जवान शामिल होंगे। अरुणाचल प्रदेश में चीन बॉर्डर पर यह पहला युद्ध अभ्यास होगा।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News