भारत, वियतनाम की सेनाओं ने किया पहला संयुक्त सैन्याभ्यास

punjabkesari.in Tuesday, Jan 30, 2018 - 12:58 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत और वियतनाम की सेनाओं ने सोमवार को मध्यप्रदेश के जबलपुर में संयुक्त सैन्याभ्यास में हिस्सा लिया। सोमवार से शुरू हुआ यह सैन्याभ्यास छह दिनों तक चलेगा। यह दोनों देशों के बीच बढ़ते रक्षा सहयोग का परिचायक है।

एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने यहां कहा कि यह दोनों देशों के बीच होने वाला पहला संयुक्त सैन्य अभ्यास है। इस अभ्यास को विनबैक्स नाम दिया गया है। भारत और वियतनाम रक्षा सहयोग को और मजबूत करने के तौर तरीकों पर काम कर रहे हैं।

वियतनाम के प्रधानमंत्री गुयेन शुआन फुक पिछले सप्ताह भारत-आसियान मैत्री रजत जयंती शिखर सम्मेलन और गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए यहां थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपने वियतनाम के समकक्ष के साथ हुई द्विपक्षीय वार्ता के दौरान रक्षा और सुरक्षा सहयोग का मुद्दा प्रमुखता से उठा था। नौवहन क्षेत्र में मुख्य रूप से ध्यान केंद्रित करते हुये दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग में हाल के दिनों में खासी बढ़ोतरी देखने को मिली है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News