स्वतंत्रता दिवस पर बड़ी साजिश? भारी मात्रा में विस्फोटक-डेटोनेटर बरामद

punjabkesari.in Monday, Aug 07, 2017 - 05:30 PM (IST)

नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पुलिस ने देशभर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसी बीच देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से सटे महाराष्ट्र के ठाणे में भारी मात्रा में विस्फोटक और डेटोनेटर बरामद होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने विस्फोटक बरामद होने के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। 
 


 एजेंसियों को सूचना मिली थी मुंब्रा के कौसा इलाके में एक कबाडख़ाने में भारी मात्रा में विस्फोटक रखा है, जिसके बाद रेड की योजना बनाई गई। पुलिस ने छापेमारी में मौके से अमोनियम नाइट्रेट और 9 डेटोनेटर बरामद किए हैं। बताया जा रहा है सुरक्षा एजेंसियों को 15 किलो विस्फोटक मिला है। इतनी बारी मात्रा में विस्फोटक रखे जाने के पीछे किसी तरह की बड़ी वारदात करने की आशंका की जांच की जा रही है। जिन तीन लोगों को इस मामले में हिरासत में लिया गया है, उनकी पहचान इस्माइल शेख, अब्दुल्ला शेख और महेंद्र नाइक के रूप में हुई। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News