IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का शेड्यूल जारी, रोमांचक मुकाबलों के लिए तैयार रहें फैंस

punjabkesari.in Sunday, Mar 30, 2025 - 02:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: क्रिकेट फैंस के लिए एक बार फिर बड़ा रोमांच आने वाला है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल अक्टूबर-नवंबर में तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाली है क्योंकि दोनों ही टीमें आगामी बड़े टूर्नामेंटों की तैयारी में जुटी हैं। इस बहुप्रतीक्षित दौरे का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का कार्यक्रम

वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी। पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा, जबकि बाकी दो मैच एडिलेड और सिडनी में होंगे। यह सीरीज वनडे क्रिकेट के प्रशंसकों के लिए खास होगी क्योंकि इसमें विश्व स्तरीय खिलाड़ी एक-दूसरे से भिड़ेंगे।

मैच तारीख स्थान
पहला वनडे 19 अक्टूबर पर्थ स्टेडियम
दूसरा वनडे 23 अक्टूबर एडिलेड ओवल
तीसरा वनडे 25 अक्टूबर एससीजी

पांच मैचों की टी-20 सीरीज का शेड्यूल

वनडे सीरीज के बाद 29 अक्टूबर से टी-20 मुकाबले शुरू होंगे। यह सीरीज टी-20 विश्व कप से पहले दोनों टीमों के लिए बेहद अहम होगी।

मैच तारीख स्थान
पहला टी-20 29 अक्टूबर मनुका ओवल
दूसरा टी-20 31 अक्टूबर एमसीजी
तीसरा टी-20 2 नवंबर बेलरिव ओवल
चौथा टी-20 6 नवंबर गोल्ड कोस्ट स्टेडियम
पांचवां टी-20 8 नवंबर गाबा

फैंस के लिए होगा जबरदस्त रोमांच

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें जब भी आमने-सामने होती हैं, क्रिकेट प्रेमियों को हाई-वोल्टेज मुकाबले देखने को मिलते हैं। दोनों टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा रहती है और हर मैच में जबरदस्त उत्साह बना रहता है। इस बार भी फैंस को ऐसे ही रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद है। इस सीरीज में दोनों टीमों के बड़े खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे। भारतीय टीम की ओर से विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी नजर आ सकते हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क जैसे दिग्गज अपनी टीम को मजबूती देंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News