Budget 2025: मेडिकल सीटों में बढ़ोतरी, स्कूलों में खुलेंगी अटल लैब... बजट में एजुकेशन सेक्टर के लिए हुए बड़े ऐलान
punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 12:42 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2025 को देश का आम बजट पेश किया, जिसमें शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी कई अहम घोषणाएं कीं। वित्त मंत्री ने बताया कि अगले पांच वर्षों में मेडिकल कॉलेजों में 75,000 अतिरिक्त सीटें जोड़ी जाएंगी, साथ ही सरकारी स्कूलों में अटल लैब्स का नेटवर्क भी बड़े पैमाने पर फैलाया जाएगा।
मेडिकल कॉलेजों में सीटों की बढ़ोतरी
वित्त मंत्री ने घोषणा की कि इस वर्ष मेडिकल कॉलेजों में 10,000 नई सीटें जोड़ी जाएंगी। इसके बाद, अगले पांच वर्षों में 75,000 और मेडिकल सीटें जोड़ी जाएंगी, जिससे देश में मेडिकल शिक्षा की उपलब्धता बढ़ेगी और चिकित्सा पेशे में नए अवसर पैदा होंगे। वर्तमान में देश के मेडिकल कॉलेजों में कुल 1,12,112 एमबीबीएस सीटें हैं, जिन पर हर साल नीट यूजी परीक्षा के माध्यम से दाखिला लिया जाता है।
अटल लैब्स का विस्तार
बजट भाषण में वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि अगले पांच वर्षों में सरकारी स्कूलों में 50,000 अटल टिंकरिंग लैब्स स्थापित की जाएंगी। इन लैब्स का उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक सोच और नवाचार को बढ़ावा देना है। इसके साथ ही, वित्त मंत्री ने यह भी घोषणा की कि आईआईटी की क्षमता बढ़ाई जाएगी, और पांच आईआईटी में अतिरिक्त इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जाएगा। आईआईटी पटना का विस्तार भी किया जाएगा, जिससे उच्च शिक्षा की गुणवत्ता और बढ़ेगी।
राष्ट्रीय स्किल सेंटर और अन्य योजनाएं
वित्त मंत्री ने बताया कि अगले पांच वर्षों में कौशल विकास के लिए 5 राष्ट्रीय स्किल सेंटर स्थापित किए जाएंगे, जिनमें वैश्विक स्तर की विशेषज्ञता होगी। इसके अलावा, बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान (NIFTEM) की स्थापना की घोषणा की गई है।
ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी और अन्य सुधार
वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि अगले पांच वर्षों में सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा। इसके माध्यम से शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच और बेहतर होगी।